30-Aug-2021 11:30 AM
5001
लखनऊ । देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण दम तोड़ता दिख रहा है। प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 14 नए रोगी मिले हैं, जबकि 37 संक्रमित स्वस्थ हो गए। दो और मरीजों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में 63 जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया। सिर्फ 12 जिलों में मरीज मिले हैं। अब राज्य में एक्टिव केस घटकर 265 रह गए हैं। अब कुल 31 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी रोगी नहीं है। उत्तर प्रदेश में संक्रमण कम होने के बावजूद बचाव के सभी उपाय सख्ती के साथ किए जा रहे हैं। हवाई अड्डा, बस व रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। जिन जिलों में शनिवार को कोरोना का एक भी रोगी मिला उसमें मथुरा, गोरखपुर, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, बदायूं, महराजगंज, बुलंदशहर, चंदौली, इटावा, गाजियाबाद, हाथरस, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर, सोनभद्र, आगरा, अमरोहा, आजगमगढ़, हापुड़, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, मीरजापुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बलिया, बस्ती, बहराइच आदि जिले शामिल हैं।
Uttar Pradesh
Corona..///..corona-started-dying-in-up-14-new-positive-cases-found-in-24-hours-314229