29-Aug-2021 04:00 PM
8990
बाराबंकी । शक्ति केंद्र सत्यापन अभियान के अंतर्गत ग्राम शेषपुर ज़ाहिद अली में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मण्डल सिद्धौर के शक्ति केंद्र के अन्तर्गत बूथ असन्दरा बूथ संख्या 438 से 445 तक शक्ति केंद्र सिद्धौर अधिकारी, प्रदेश महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा रामबाबू द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष अम्बरीश रावत, देवेश शुक्ला, सिद्धौर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक शशांक चौरसिया, बूथ अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, संतोष सोनी, आशुतोष यादव, अभिजीत चौरसिया, श्रवण यादव हिमांशु चौरसिया की उपस्थिति में बूथ समिति सत्यापन कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री द्विवेदी नें सभी बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के अंतर्गत व्यापक जनसंपर्क एवं सभी जनहितकारी योजनायों को जनता तक पहुंचाने की अपील की।
Uttar Pradesh..///..mission-preparations-in-full-swing-with-bjps-shakti-kendra-verification-314110