द राणा दग्गुबाती शो का ट्रेलर रिलीज
15-Nov-2024 04:44 PM 2887
मुंबई, 15 नवंबर (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने अभिनेता राणा दग्गुबाती के आगामी शो द राणा दग्गुबाती शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।राणा दग्गुबाती के शो के मेहमानों में दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, नानी, ऋषभ शेट्टी, सिद्धु जोनलगड्डा, श्री लीला, एस.एस. राजामौली, राम गोपाल वर्मा और कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हैं।राणा दग्गुबाती द्वारा बनाई और होस्ट की गई, और स्पिरिट मीडिया के तहत प्रोड्यूस की जाने वाली ये अनस्क्रिप्टेड ओरीजनल सीरीज़ में 8 एपिसोड होंगे। इसमें कई पॉपुलर सेलेब्रिटीज अपनी बेझिजक बातचीत और मजेदार एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेंगे।द राणा दग्गुबाती शो का प्रीमियर 23 नवंबर को होगा, और हर शनिवार को नए एपिसोड आएंगे। यह शो भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव तौर पर देखा जा सकेगा।राणा दग्गुबाती ने कहा,द राणा दग्गुबाती शो कोई आम टॉक शो नहीं है। ये एक मजेदार और इंटरएक्टिव तरीका है जिसमें हम सेलिब्रिटीज की असली और अनफिल्टर्ड ज़िंदगी देखते हैं। मेरा उनके साथ और इंडस्ट्री के साथ जो कनेक्शन है, वो परिवार जैसा है, सिर्फ प्रोफेशनल नहीं। इसी कारण हमारी बातें और जो वक्त हम अपने आम शौक में बिताते हैं, वो बहुत मज़ेदार और नेचुरल होता है। ये एक ऐसा स्पेस है जहां सेलिब्रिटीज अपने घर जैसा महसूस करते हैं और अपने असली और कैंडिड सेल्फ हो सकते हैं। शो में, जैसे हम अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में करते हैं, हम क्रिएटिव सहयोग करते हैं, कॉफी पीते हुए या पसंदीदा खाना खाते हुए पुरानी यादें ताज़ा करते हैं, चुटकुले सुनते हैं, और अपने करियर के कुछ ऐसे पलों के पीछे की कहानियाँ शेयर करते हैं, जो शायद दुनिया में सिर्फ कुछ ही लोग जानते हों।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^