मुंबई, 16 जनवरी (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी डांस आधारित रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के नये सीजन में माधुरी दीक्षित के साथ जज पैनल में नजर आएंगे।कलर्स टीवी पर जल्द ही डांस का धमाल शुरू होने वाला है।सुनील शेट्टी कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के अपकमिंग सीजन में माधुरी दीक्षित के साथ नजर आएंगे।इस शो में सुनील शेट्टी नेक्स्ट जनरेशन के डांस सुपरस्टार को ढूंढने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।जजों के पैनल में शामिल सुनील और माधुरी शो में एनर्जी लाएंगे और कंटेस्टेंट के टैलेंट को निखारेंगे।‘डांस दीवाने’ में देशभर के कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाले हैं।...////...