दयाशंकर सिंह ने दबी जबान में किया राजभर के गब्बर वाले बयान का समर्थन
09-Mar-2024 06:56 PM 1629
बलिया, 09 मार्च (संवाददाता) उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर के शोले फिल्म के गब्बर को नायक कहने और कार्यकर्ताओं को पीला गमछा लगाकर थाने में जाने की नसीहत देने का शनिवार को दबी आवाज में समर्थन किया । उन्होंने गब्बर को एक उत्कृष्ट कलाकार और ओमप्रकाश राजभर को जननायक करार दिया है । जिला मुख्यालय पर शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन राज्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के शोले फिल्म के गब्बर को हीरो बताने के बयान का दबी आवाज में समर्थन करते हुए कहा है कि हर किसी की अपनी पसंद होती है उनको गब्बर का रोल अच्छा लगा होगा । वह तो एक कला है और कला को आप लोग नायक और खलनायक के रूप में मत बनाइए ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^