डेनमार्क के टॉप रैंक खिलाड़ी होल्गर रूण भारत के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से हटे
23-Feb-2022 11:17 PM 2353
नयी दिल्ली, 23 फरवरी (AGENCY) मेजबान भारत को अगले हफ्ते डेनमार्क के खिलाफ अपने डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ एक मुकाबले से पहले बड़ा फायदा मिला है। दरअसल दुनिया के नंबर 90 और डेनमार्क के टॉप रैंक टेनिस खिलाड़ी होल्गर रूण ने यहां दिल्ली जिमखाना क्लब (डीजीसी) में होने वाले दो दिवसीय मुकाबले के लिए अपनी अनुपलब्धता की पुष्टि की है। 2019 फ्रेंच ओपन ब्वॉएल के एकल खिताब के विजेता रूण के भारत के खिलाफ डेनमार्क की चुनौती का नेतृत्व करने की उम्मीद थी, क्योंकि डेनमार्क का कोई अन्य खिलाड़ी एटीपी विश्व रैंकिंग के शीर्ष 200 में नहीं है। आईटीएफ जूनियर चैंपियन (2019) रूण की उपस्थिति से डेविस कप में भरपूर एक्शन दिखता, जिसमें उनके भारत के एकल खिलाड़ियों प्रजनेश गुणेश्वरन, रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी के बीच कुछ रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी। स्पेन के कार्लोस अल्काराज के बाद शीर्ष 100 में शामिल होने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त करने वाले रूण की अनुपस्थिति में डेनमार्क के अभियान का नेतृत्व अनुभवी युगल खिलाड़ी फ्रेडरिक नीलसन करेंगे, जिन्होंने हाल ही में करियर की सर्वश्रेष्ठ 17वीं रैंकिंग हासिल की है। रूण की अनुपलब्धता ने निश्चित रूप से डीजीसी के फास्ट ग्रास कोर्ट पर मेजबान भारत की संभावनाओं को मजबूत किया है, लेकिन भारतीय कोचिंग स्टाफ इसके बावजूद इसे आसान चुनौती नहीं समझ रहा है। भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी रोहित राजपाल ने इस बारे में कहा, “ डेनमार्क टीम अभी भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है, बावजूद इसके कि उसके शीर्ष खिलाड़ी एक्शन से चूक गए हैं। हमें अपनी ताकत पर ध्यान देने की जरूरत है और यही हमारी आगे की रणनीति होगी। ” कोच जीशान अली ने भी इसी बात पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, “ हम अपनी योजना और बुनियादी बातों पर टिके रहेंगे और किसी भी तरह से डेनमार्क को कम नहीं आंकेंगे। मुझे यकीन है कि डेनमार्क अभी भी कोर्ट पर कड़ा प्रतिद्वंदी साबित होगा। ” उल्लेखनीय है कि डेविस कप के मैच दिल्ली जिमखाना क्लब में चार और पांच मार्च को सख्त बायो-बबल में खेले जाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^