मोहम्मद नवाज ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर
23-Feb-2022 11:09 PM 8471
कराची, 23 फरवरी (AGENCY) पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज पैर में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान टीम ने फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट (प्रतिस्थापन) खिलाड़ी की मांग नहीं की है। इस बीच पाकिस्तान ने नसीम शाह और सरफराज अहमद को भी यात्रा रिजर्व की सूची में शामिल किया है, हालांकि चोट लगने की स्थिति में ही उनके चयन पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा मोहम्मद हैरिस, कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास और यासिर शाह को भी रिजर्व सूची में शामिल किया गया है, जिन्हें दो मार्च से शुरू होने वाले पाकिस्तान कप में भाग लेने की सलाह दी गई है। कराची में एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले और पीएसएल 2022 प्लेऑफ में शामिल नहीं होने वाले टेस्ट विशेषज्ञ बुधवार (23 फरवरी) को इस्लामाबाद पहुंचेंगे। उनका पहला प्रशिक्षण सत्र रविवार को होगा, जब दस्ते को तीन दिवसीय होटल आइसोलेशन से गुजरना होगा। कराची में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 के प्लेऑफ में शामिल न होने वाले टेस्ट विशेषज्ञ आज इस्लामाबाद पहुंचे। टीम के होटल में तीन दिन की आइसोलेशन अवधि पूरी करने के बाद रविवार को उनका पहला प्रशिक्षण सत्र होगा। पीएसएल में शामिल टेस्ट खिलाड़ी सोमवार को बायो-बबल में इस्लामाबाद की यात्रा करेंगे और अगले दिन प्रशिक्षण शुरू करेंगे। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान आगामी चार मार्च से रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा। पाकिस्तान की अपडेटेड टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हैरिस रउफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^