डेरेक शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित
21-Dec-2021 07:28 PM 7688
नयी दिल्ली 21 दिसंबर (AGENCY) राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन को सदन में अनुचित आचरण और आसन का अपमान करने पर शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। पीठासीन अधिकारी सस्मित पात्रा ने कहा कि श्री ब्रायन ने सदन की रुल बुक को आसन और महासचिव की मेज की तरफ जिस तरह से फेंका, वह बहुत खतरनाक था और इससे आसन तथा सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि श्री ब्रायन सदन में एक दल के नेता हैं और उनसे इस तरह आचरण के बजाय आदर्श व्यावहार की अपेक्षा की जाती है। इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने श्री ब्रायन को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। जिस समय यह प्रस्ताव रखा गया , उस समय विपक्षी सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। क्योंकि वे निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021 के पारित किये जाने के दौरान मतविभाजन की मांग करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गये थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^