21-Dec-2021 07:37 PM
2569
नयी दिल्ली 21 दिसम्बर (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने देश में दिनों-दिन बढ रही महंगाई के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए आज कहा कि असलियत यह है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई बढने का असर देश पर भी पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद स्थिति नियंत्रण में है।
श्री मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में विनियोग (संख्यांक 5) विधेयक 2021 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब वर्ष 2008 में दुनिया भर में महंगाई थी और देश में कांग्रेस की सरकार थी तो महंगाई की क्या हालत थी। उन्होंने कहा कि उस समय की सरकार स्थिति से निपटने में पूरी तरह विफल रही थी।
भाजपा सदस्य ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कारकों के चलते अमेरिका और अन्य विकसित देशों में भी महंगाई बड़ी चुनौती बनकर उभरी है और इसकी तुलना में कोरोना महामारी तथा लॉकडाउन के बावजूद भारत में सरकार की नीतियों के चलते स्थिति अपेक्षाकृत अच्छी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में महंगाई की दर रिकार्ड 6.8 फीसदी पहुंच गयी है जो पिछले 39 वर्षों में सबसे अधिक है। इसके अलावा यूरोपीय संघ में यह 4.1, ब्रिटेन में 4.2 , ब्राजील में 10.6 और तुर्की में 20 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था तंत्र से जुड़ा है और इसका प्रभाव पड़ने के कारण महंगाई बढ रही है। चिप , धातु, खनिज, कच्चे तेल और खाद्य तेल की आपूर्ति में कमी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक संचालन के लिए भारत दुनिया के अन्य देशों से जुड़ा है जिसका प्रभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी जरूरत के 83 फीसदी पेट्रोलियम उत्पाद और 60 प्रतिशत खाद्य तेल का आयात करता है जिसका असर महंगाई पर पड़ रहा है। इसके साथ ही रूपये की विनिमय दर भी बढकर 75 रूपये पहुंच गयी है।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की है। साथ ही भाजपा शासित राज्यों ने वैट में भी कमी की है जबकि विपक्ष शासित सात राज्यों में वैट में कोई कटौती नहीं की गयी है। महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजन पर सबसे अधिक वैट वसूला जा रहा है।
इससे पहले बीजू जनता दल के सुजीत कुमार ने ओडिशा के किसानों को मिल रही सब्सिडी में 65 फीसदी लीकेज का मुद्दा उठाया।
अन्ना द्रमुक के थम्बी दुरैई ने तमिलनाडु को कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन राशि दिये जाने और राज्य में रोजगार बढाने के लिए सहायता राशि दिये जाने की बात कही।
तेलुगु देशम के रविन्द्र कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार को पोलावरम परियोजना से संबंधित वादे को पूरा करने के साथ साथ विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में विनिवेश का मुद्दा उठाया।
वाईएसआर कांग्रेस के अयोध्या रामी रेड्डी ने पोलावरम परियोजना को आन्ध्र प्रदेश की जीवन रेखा करार देते हुए कहा कि इसे पूरा करने के लिए पर्याप्त धन राशि जारी की जानी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत उचित कवरेज दिये जाने की भी मांग की।
भाजपा के राकेश सिन्हा ने कहा कि सरकार गरीबों के हक और कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सांकेतिक के बजाय ठोस कार्य कर देश को प्रगति के मार्ग पर ले जा रही है। सरकार समतामूलक समाज के निर्माण का काम कर रही है।
चर्चा अधूरी रही।...////...