08-Dec-2021 08:16 PM
3990
शहडोल, 08 दिसंबर (AGENCY) देश के पहले रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत की ससुराल मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्थित है और जनरल रावत तथा उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन की सूचना के बाद यहां लोग शोकमग्न हो गए।
विंध्य अंचल के शहडोल में रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत के दिवंगत ससुर मृगेंद्र सिंह का निवास हैं, जहां वर्तमान में श्रीमती मधुलिका रावत के दो भाई हर्षवर्धन सिंह तथा यशवर्धन सिंह अपने परिजनों के साथ निवास करते हैं। जैसे ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर के तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के सवार होने की बात सामने आयी, तो उन्हें जानने वाले लोग चिंता में डूब गए। जैसे ही दोनों के निधन की खबर पहुंची तो आसपास के लोग उनके घर के पास पहुुंच गए।
पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि श्रीमती मधुलिका रावत के एक भाई हर्षवर्धन सिंह शहडोल में ही हैं और एक अन्य भाई यशवर्धन सिंह भोपाल में थे, जो इस घटना की सूचना के बाद दिल्ली रवाना हो गए। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के निधन की सूचना के बाद सिर्फ परिजन ही नहीं, वरन पूरा शहर और जिला भी शोक की लहर में डूब गया।
जनरल बिपिन रावत के दिवंगत ससुर श्री मृगेंद्र सिंह शहडोल जिले से विधायक भी रहे हैं। इस पूरे परिवार का इस अंचल में सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में दखल माना जाता है।...////...