12-Dec-2021 06:58 PM
2333
ढाका 12 दिसंबर (AGENCY) बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को नए सैन्य अधिकारियों से देश प्रेम की भावना के साथ सेवा करने और स्वतंत्रता संग्राम की भावना को बरकरार रखने की अपील की।
सुश्री हसीना ने भाटियारी, चट्टोग्राम स्थित बंगलादेश सैन्य अकादमी (बीएमए) के परेड ग्राउंड 81वें बीएमए लॉन्ग कोर्स के पासिंग आउट परेड के कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा, “ बंगलादेश ने अपनी स्वतंत्रता और सम्प्रभुता को बरकरार रखने की शक्ति हासिल कर ली है। हम लोग शांति में विश्वास करते हैं क्योंकि राष्ट्रपति ने हमें सभी से दोस्ती, किसी से बैर नहीं की विदेश नीति दी है और हम उसी विदेश नीति में विश्वास करते हैं। लेकिन यदि कोई हम पर हमला हमला करता है, तो हमारे पर अपनी स्वतंत्रता और सम्प्रभुता की रक्षा करने की क्षमता है।”
नए सैन्य अधिकारियों को देश के बच्चे बताते हुए उन्होंने कहा कि युवा अधिकारियों को आम लोगों के सुख-दुख और हंसी में बराबर का भागीदार बनना होगा और जनता के साथ खड़ा होना होगा।
सुश्री हसीना ने कहा, “याद रखे हमने आजादी खून की नदियां बहाकर और संघर्ष से हासिल किया है। कड़ी मेहनत से हासिल की गई इस स्वतंत्रता की सुरक्षा सुनिश्चित करना आपका पवित्र कर्तव्य है। उन्होंने नए सैन्य अधिकारियों को शुभकानाएं और बधाइयां देते हुए कहा कि आप लोगों को उन्हें मातृभूमि की महान स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा करने का पवित्र कर्तव्य सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता तथा सम्प्रभुताा की रक्षा करने की आप लोगों के पेशेवर जीवन का मुख्य उदेश्य होना चाहिए, चाहे इसके लिए प्राणों की आहुत देनी पड़े।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर द्वारा परिकल्पित उन्नत प्रशिक्षण और सक्षम नेतृत्व विकसित करने योग्य बनाने के लिए बीएमए की परिकल्पना की गयी थी।...////...