11-Dec-2021 10:03 PM
4449
कोलकाता, 11 दिसंबर (AGENCY) बंगलादेश के विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरियार आलम ने शनिवार को कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी से बंगलादेश के लिए ट्रेन जल्द ही शुरू की जायेगी।
इस बार राजशाही से खुद कार चलाकर भारत आए श्री आलम ने यहां सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में एक सत्र में कहा, “ मैंने सड़क मार्ग से भी मेघालय का दौरा किया है और मुझे लगता है कि भारत को सड़क और रेलवे की कनेक्टिविटी पर और अधिक निवेश करना होगा। मैं अपने भारत दौरे के बाद एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करूंगा। यह भी मेरे सड़क मार्ग से यात्रा करने के कारणों में से एक है।”
वह करीब 22 घंटे की लंबी ड्राइव के बाद कटवा गए, जहां उनके पूर्वज रहते थे। उन्होंने कहा,“ इन दोनों पड़ोसी देशों के बीच अधिक सड़क और रेलवे संपर्क चर्चा में है।”
भारत-बंगलादेश कनेक्टिविटी के बारे में उन्होंने कहा, “ हमारे पास पहले से ही गुवाहाटी-ढाका उड़ान है। कॉक्स बाजार और भारत को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए बातचीत की जा रही है। कोलकाता, दिल्ली और मुंबई से ढाका उड़ानों की आवृत्ति में हर बार सुधार हुआ है। चेन्नई की उड़ान भी एक निजी बंगलादेश एयरलाइंस द्वारा शुरू की गई है और पूरी क्षमता के साथ चल रही है।...////...