धाकड़ फिल्म का पहला गाना “शी इज़ ऑन फायर” लॉन्च किया गया
05-May-2022 10:24 PM 8452
जयपुर 05 मई (AGENCY) सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने अपनी आने वाली एक्शन स्पाई थ्रिलर ‘धाकड़’ फिल्म का गाना “शी इज़ ऑन फायर” आज यहां लॉन्च किया गया। जयपुर के प्रसिद्ध राज मंदिर सिनेमा घर में आज इसे लाँच किया गया। अभिनेत्री कंगना रनौत एवं अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कार्यक्रम में पहुंच कर इस मौके पहुंची लोगों की भीड़ को उत्साहित किया। इससे पहले कंगना और अर्जुन का 25 फुट का कट आउट का अनावरण भी किया गया। निर्माता दीपक मुकुट और निर्देशक रजनीश घई के साथ, पोस्टर का अनावरण प्रसिद्ध फिल्म वितरक राज बंसल ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन शहर के सबसे लोकप्रिय सिंगल स्क्रीन थिएटरों में से एक राज मंदिर में किया गया, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के आगमन की घोषणा करने के लिए 25 बाइक्स को तैनात किया गया था। हाई-ऑक्टेन एक्शन की थीम को ध्यान में रखते हुए, इस कार्यक्रम को फिल्म की बहुचर्चित एक्शन कोरियोग्राफी दर्शाने के लिए डिज़ाइन किया गया था, जिसने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद काफी प्रशंसा मिली है। शी इज़ ऑन फायर गाने को बादशाह और निकिता गांधी ने गाया है। गाने को ट्यून हितेन ने दिया है। गाने के बारे में बताते हुए कंगना रनौत ने कहा कि यह एक ऐसा गाना है जिसमें कुछ बेहतरीन बीट्स हैं और यह बताता है कि एजेंट अग्नि क्या है। अपने दुश्मनों को नष्ट करने के लिए उसके भीतर बहुत गुस्सा है और गीत उसके कभी न हारने वाले रवैये और जोश को खूबसूरती से दर्शाता है। हमने कॉस्ट्यूम, बालों और मेकअप के साथ प्रयोग किया है तथा कुछ खास और अलग करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा “मुझे उम्मीद है कि यह गाना सभी को पसंद आएगा।” अर्जुन रामपाल ने कहा ‘‘गाने के बोल सही बन पड़े हैं। यह पहली बार है जब मुझे रैप करना पड़ा और इसे करते हुए मुझे जोरदार अनुभव हुआ है। यह मेरे द्वारा शूट किया गया सबसे स्टाइलिश और 'स्टाइलाइज्ड' गाना है। कंगना अलग-अलग अवतारों में आकर्षक लग रही हैं। रेमो के साथ फिर से जुड़ना खुशी की बात थी, जिन्होंने मेरे साथ अपने कॅरियर के पहले गाने को कोरियोग्राफ किया था। सेट जबरदस्त हैं, कास्ट्यूम लाजवाब हैं। यह गाना उत्साह से भर देता है। शी इज़ ऑन फायर हर किसी की प्लेलिस्ट में होना चाहिए।” निर्देशक रजनीश घई ने कहा कि बादशाह ने 'शी इज़ ऑन फायर' को खास अंदाज में आकर्षक बना दिया है। वह बीट्स के मामले में सफल रहे हैं, जो मदहोश कर देने वाले बोल के साथ देश भर में धूम मचाने वाला है। मैंने एक विजुअल एस्थेटिक दिखाने की कोशिश की है जो हमारे दर्शकों के लिए नया है। कंगना ने एक बार फिर खुद को कई अवतारों में प्रस्तुत करते हुए, नया प्रभाव पैदा किया है। धाकड़ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने पेश किया है जो दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई द्वारा निर्मित और हुनर मुकुट द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है और इसका निर्माण ज़ी स्टूडियो, कमल मुकुट, सोहेल मक्लई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के सहयोग से हुआ है। धाकड़ का संगीत एसआरई म्यूजिक के बैनर के तहत बना है, फिल्म का वितरण ज़ी स्टूडियोज वर्ल्डवाइड द्वारा किया जाएगा और यह फिल्म 20 मई को प्रकाशित की जायेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^