धामी के ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड हमारा लक्ष्य’ को साकार करने की कवायद शुरू
23-Jun-2023 06:28 PM 5370
देहरादून, 23 जून (संवाददाता) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड हमारा लक्ष्य’ वाले वक्तव्य को साकार करने की दिशा में सरकारी तंत्र, विशेषकर सतर्कता विभाग पूरी मुस्तैदी से जुट गया है। इसी कड़ी में पांच अधिकारी/कार्मिकों एवम निजी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की गई है। श्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने उत्तराखण्ड भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बने, इसके लिये कड़े निर्देश भी जारी किये गये। मुख्यमंत्री ने सर्तकता विभाग को घूसखोरी एवं कदाचार के मामलों में प्रभावी नियंत्रण के लिये भी सजगता से कार्य दायित्वों के निर्देश दिये हुए हैं। उनके निर्देशों के क्रम में, मौजा जाखन, कोचर कॉलोनी, जाखन पश्चिम ऑफिसर्स कॉलोनी, देहरादून में गलत तरीके से जमीनों पर अवैध कब्जा किये जाने के प्रकरण में दोषी अभियुक्तों सेवा निवृत्त लेखपाल, तहसील सदर कुशाल सिंह राणा पुत्र स्व. जूरा सिंह तथा अभियुक्त राजेन्द्र डबराल पुत्र स्व. श्री इंद्रमणि डबराल के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोजन चलाने की अनुमति दे दी गई। अन्य मामले में जमीन की सही रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत मांगने के संदर्भ में अभियुक्त महिपाल सिंह, लेखपाल, तहसील लक्सर, जिला हरिद्वार के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अंतर्गत अभियोजन चलाये जाने और रजनीश कुमार पांडे, हाल वरिष्ठ भंडारक, गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किये जाने की अनुमति दी गई है। मुख्य महाप्रबंधक वित्त उत्तराखण्ड परिवहन निगम भूपेन्द्र कुमार के विरुद्ध पद का दुरुपयोग करने, भ्रष्टाचार में लिप्त रहने इत्यादि की खुली सतर्कता जांच की अनुमति दी गयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^