दिल्ली दंगों का मामला: सर्वोच्च न्यायालय ने कहा दिल्ली एचसी की टिप्पणी शरजील इमाम के मामले में पक्षपात नहीं करेगी
09-Dec-2022 11:09 PM 6558
नयी दिल्ली, 9 दिसंबर (संवाददाता) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि दिल्ली दंगों की साजिश मामले में उमर खालिद को जमानत देने से इनकार करते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणियों से इमाम का मामला पूर्वाग्रह नहीं होगा। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति अभय एस ओका की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की दो-न्यायाधीशों की पीठ ने उनके संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों को हटाने के लिए इमाम की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया, “हम स्पष्ट करते हैं कि कोई भी टिप्पणी की गई है। विवादित आदेश में याचिकाकर्ता की भूमिका के संबंध में किसी भी तरह से याचिकाकर्ता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^