दिल्ली ने सेमीफाइनल में मारी बाजी
23-Jul-2023 07:31 PM 4305
नयी दिल्ली 23 जुलाई (संवाददाता) कोरिया और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजधानी के ओ.पी जिंदल ऑडिटोरियम में एलजी के सहयोग से कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत द्वारा ‘ऑल-इंडिया के-पॉप कॉन्टेस्ट 2023’ का भव्य सेमीफाइनल आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट, होम एंटरटेनमेंट के निदेशक गैरी किम ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। ग्यारह शहरों के क्वालीफायर विजेताओं ने सेमीफाइनल में भाग लिया। लगभग 10,000 आवेदकों में से पहले ऑनलाइन क्वालीफायर में चुनी गई 200 टीमों ने क्षेत्रीय क्वालीफायर में भाग लिया और पूरे भारत से 4,000 दर्शक के-पॉप प्रतियोगिता के रीजनल राऊंड देखा। कुल 22 टीमों और 67 प्रतिभागियों ने रीजनल राउंड से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। समारोह की शुरुआत में एमबिटियस के पॉप ग्रुप ने परफॉर्म किया, जो सेमीफाइनल के जज भी थे। प्रतियोगिता में गायन की श्रेणी में पांच मानदंड पर आधारित थे: पिच, टेम्पो, अभिव्यक्ति, उच्चारण और मंच नियंत्रण, और नृत्य श्रेणी के लिए चार मूल्यांकन सटीकता, कोरियोग्राफी, तकनीक और मंच नियंत्रण थे। इस बार दोनों श्रेणियों के विजेता दिल्ली से थे, गायन श्रेणी में प्राची शर्मा और नृत्य श्रेणी में आउटकास्ट्स। उपविजेता इस प्रकार रहे; गायन में प्रथम - अभिप्रिया चक्रवर्ती, द्वितीय - साई माधव रेला (हैदराबाद), तृतीय - श्रुति रामनारायण (चेन्नई) और चतुर्थ - जयश्री श्रुति (बेंगलुरु), नृत्य में प्रथम - एलीट (चेन्नई), द्वितीय - सेरीन (बेंगलुरु), तृतीय - एक्सिओम (मुंबई) और चतुर्थ - विद नाइन (ईटानगर)। राजदूत चांग जे-बोक ने सभी सेमीफाइनल प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा,“यह आपके लिए चमकने और अपने सपनों को पूरा करने का क्षण है। यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है जो आपके दिलों में बस जायेगा। के-पीओपी के मनमोहक माध्यम से भारतीय और कोरियाई संस्कृतियों के खूबसूरत मिलन का जश्न मनाते हुए इस पल को संजोएं। साथ मिलकर, हम दिलों और दिमागों को सीमाओं, भाषाओं और परंपराओं के पार जोड़ते हैं। उन्होंने इस आयोजन को संभव बनाने में उनके अटूट समर्थन के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भी सराहना की।” एलजी इंडिया के होम एंटरटेनमेंट के निदेशक गैरी किम ने कहा,“के-पीओपी के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया देखकर हमें खुशी हो रही है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में हम इनोवेटिव मार्केटिंग अभियानों के माध्यम से लोगों से जुड़ने में विश्वास करते हैं और के-पीओपी प्रायोजन निश्चित रूप से युवाओं के साथ हमारे जुड़ाव को बढ़ा रहा है।” सेमीफाइनल प्रतियोगिता के बाद, 23 से 27 जुलाई तक सेमीफाइनल की कुल 10 विजेता टीमों के लिए के-पॉप अकादमी केसीसीआई दिल्ली में आयोजित की जा रही है। पांच दिवसीय कक्षा के माध्यम से, प्रतिभागियों के कौशल में और सुधार होने की उम्मीद है और वे इस सितंबर के लिए निर्धारित अखिल भारतीय के-पॉप प्रतियोगिता 2023 के लंबे समय से प्रतीक्षित फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^