24-Jul-2023 10:41 PM
7883
नई दिल्ली, 24 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के नेतृत्व में आज राज्य में बढ़ते महिला अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के भाजपा सांसदों ने सोमवार को संसद भवन परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर श्री जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में मीरा, पन्ना, कालीबाई और अमृता देवी जैसी महान नारियों का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने पिछले साढे चार सालों में सिर्फ राजस्थान को कलंकित करने वाले ही काम किए है। राजस्थान में चाहे करौली हो, बालोतरा हो, खाजूवाला हो हर जगह महिलाओं बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या, जलाने और कुएं में फेंकने जैसी हृदय विदारक घटनाएं हो रही है। लगातार बढ़ती इस प्रकार की घटनाओं के कारण राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में नम्बर वन पर पहुंच गया है।...////...