दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य निष्पादन पर छत्तीसगढ़ को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार
03-Dec-2021 11:12 PM 4762
नयी दिल्ली 03 दिसम्बर(AGENCY) दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य निष्पादन पर छत्तीसगढ़ को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांंग दिवस के मौके पर शुक्रवार को यहां विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किये। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने पुरस्कार ग्रहण किये। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कांगले , संचालक समाज कल्याण पी. दयानन्द, उप सचिव छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग राजेश तिवारी और संयुक्त संचालक समाज कल्याण पंकज वर्मा भी उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ में दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को ब्रेल लिपि में पाठ्य पुस्तक ,साहित्य एवं ज्ञानवर्धक ब्रेल पुस्तकों के साथ ही सुगम्य पुस्तकालय अंतर्गत ई-पुस्तकालय में ऑनलाइन शिक्षण में उल्लेखनीय कार्य के लिए ब्रेल प्रेस बिलासपुर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला हो। इसके अलावा नवा रायपुर अटल नगर में दिव्यांगजनों के लिए सड़क , भवन , सार्वजनिक स्थल , शौचालय तथा अन्य स्थानों पर बाधारहित वातावरण निर्माण करने के लिए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया हे। वहीं समता कॉलोनी रायपुर में नुक्कड़ टी कैफे वेंचर्स , एल.एल.पी. द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नुक्कड़ टी कैफे का संचालन कुशलतापूर्वक किया जा रहा है । इसमें श्रवण बाधित व्यक्तियों द्वारा जनसामान्य को अपनी सेवाएं दी जा रही है । समाज में दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति सकारात्मक वातावरण के दिशा में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^