दो कारों की भिंडत में एक व्यक्ति की मौत, 14 घायल
16-May-2022 10:44 PM 6046
बैतूल, 16 मई (AGENCY) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के छिंदवाड़ा मार्ग पर डहुआ से बुकाखेड़ी के बीच आज दो कारों की भिंडत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही करीब 14 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चों एवं महिलाओं का भी समावेश है। पुलिस सूत्रों ने देर शाम बताया कि छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत योगेश परस्ते अपने परिवार एवं रिश्तेदार को कार से बैतूल से छिंदवाड़ा लेकर जा रहे थे वही विपरीत दिशा से आ रही कार में सवार नागपुर निवासी पुरूषोत्तम झाड़े परिजन एवं रिश्तेदारों को जिले के मोरखा के धार्मिक स्थल धनगौरी बाबा की पूजा कराकर लौट रहे थे। दोपहर में छिंदवाड़ा मार्ग के डहुआ-बुकाखेड़ी मार्ग पर दो कारों की बुरी तरह भिंडत हो गई। सीधी टक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस कार में सवार श्यामशरण आरमो (36) निवासी ग्राम सुकतरा जिला मंडला की मौके पर ही मौत हो गई वही योगेश परस्ते (30), नेहा आरमो (33), अंकिता परते (28), माधव परस्ते (15) एवं आस्था परस्ते (14) गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में अन्य कार में सवार पुरूषोत्तम झाड़े (42), सविता झाड़े (37), मुकुल झाड़े (28) सभी निवासी कोराड़ी नागपुर के अलावा उज्जवला हिवरे (32), अनंतराम हिवरे (42),नैना हिवरे, प्रभाकर गिरे, तेजस हिवरे, दीपांशु (04 ) सभी निवासी सावनेर महाराष्ट्र घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा एवं जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती किया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^