एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी हरमन ब्रिगेड
25-Nov-2022 07:52 PM 6443
एडिलेड, 25 नवंबर (संवाददाता) कप्तान हरमनप्रीति सिंह के नेतृत्व में भारतीय टीम शनिवार से एडिलेड में शुरू होने वाली पांच मैचों की हाकी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिये जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर विश्वकप से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने का होगा। एफआईएच ओडिशा हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला के ठीक पहले होने वाली इस सीरीज के जरिये भारतीय टीम दिग्गज आस्ट्रेलिया को उसके घर में कड़ी चुनौती पेश करने के लिये कमर कस चुके हैं। कप्तान हरमनप्रीत ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विश्वकप से पहले भारत को अपनी तैयारियों को परखने का यह खास अवसर होगा और टीम जीत दर्ज करने के इरादे से ही मैदान पर कदम रखेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^