30-May-2022 10:45 PM
4323
तेहरान, 30 मई (वार्ता/शिन्हुआ) ईरान के अबादान शहर में एक 10 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग के ढहने से हुई भीषण दुर्घटना में अब तक 32 शव बरामद किए जा चुके हैं। मीडिया ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी आईआरएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव दल ने खुज़ेस्तान प्रांत में स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे को हटाने के काम में तेजी लाई है ताकि फंसे हुए बाकी लोगों को ढूंढा जा सके।
अभी तक कितने लोग लापता है इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 35 अन्य लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं।
रविवार को ईरान की सरकार ने आपदा पीड़ितों के सम्मान में राष्ट्रव्यापी शोक की घोषणा की थी।ईरानी न्यायपालिका की मिज़ान समाचार एजेंसी ने बताया कि इस हादसे के संबंध में 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, इस हादसे में इमारत के मालिक और ठेकेदार की भी मौत हो गई है।
मेट्रोपोल के नाम से जाने जाने वाले यह निर्माणाधीन इमारत अबादान शहर के एक भीड़-भाड़ वाले सड़क पर स्थित थी, जो वाणिज्यिक और चिकित्सा परिसरों और कार्यालयों से घिरी हुई थी। पिछले सोमवार को इमारत के कुछ हिस्से अचानक गिर गए, जिससे दर्जनों लोग मलबे के नीचे दब गए।...////...