नेपाल: मुस्तांग इलाके में मिला लापता विमान
29-May-2022 10:51 PM 6331
काठमांडू, 29 मई (AGENCY) नेपाल में तारा एयरलाइन का रविवार को लापता हुए डबल इंजन एयरक्राफ्ट 09 एनएईटी पहाड़ी जिले मुस्तांग के कोवांग गांव में मिला। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रमुख ने पुष्टि की कि विमान मिल गया है, लेकिन अभी स्थिति का पता लगाया जाना बाकी है। स्थानीय लोगों ने नेपाली सेना को बताया कि तारा एयर का विमान लामचे नदी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि नेपाली सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर बढ़ रही है। इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि लापता विमान की तलाश में मदद के लिए पहले भेजे गए हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण क्षेत्र में नहीं उतर सका और मौसम साफ होने का इंतजार कर रहा है। तारा एयरलाइन का विमान आज सुबह पोखरा हवाई अड्डे से 19 यात्रियों (12 नेपाली, चार भारतीय और दो जर्मन नागरिकों) और तीन चालक दल के सदस्यों के साथ जोमसोम के लिए रवाना हुआ था। विमान ने पोखरा हवाई अड्डे से सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी और इसे सुबह 10:13 बजे जोमसोम में उतरना था। तारा एयर के अनुसार, विमान से आखिरी बार 10ः07 बजे जोमसोम के लेते इलाके में संपर्क हुआ था। मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने कहा,'विमान को मुस्तांग में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया और फिर उसे धौलागिरी की चोटी की ओर मोड़ा गया, जिसके बाद विमान से संपर्क टूट गया।' अधिकारियों के अनुसार, विमान के मुस्तांग जिले में लेते इलाके के तिती में दुर्घटनाग्रस्त होने का संदेह है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^