एक पखवाड़े में सोना की वायदा कीमतों में 826 और चांदी में 1545 की तेजी
17-Apr-2022 01:59 PM 8617
मुंबई 17 अप्रैल (AGENCY) देश के अग्रणी वायदा कारोबार बाजार एमसीएक्स में पिछले एक पखवाड़े में सोना की वायदा कीमतों में 826 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 1545 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही। एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, विकल्प और इंडेक्स फ्यूचर्स में 01 से 14 अप्रैल के पखवाड़े के दौरान कीमती धातुओं के वायदा में सोना-चांदी में 1515922 सौदों में कुल 79,906.85 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। सोना के अनुबंधों में एमसीएक्स सोना जून वायदा प्रति 10 ग्राम पखवाड़े की शुरुआत में 51936 रुपये के भाव से खूलकर पखवाड़े के दौरान इंट्रा-डे में 53150 रुपये के उच्चतम और 51251 रुपये के निचले स्तर को छूकर, पखवाड़े के अंत में 826 रुपये बढ़कर 52992 के भाव पर पहुंचा। सोना गिनी का अप्रैल वायदा 676 प्रति 8 ग्राम बढ़कर 42112 रुपये और गोल्ड-पेटल का अप्रैल वायदा प्रति एक ग्राम 79 रुपये बढ़कर 5243 रुपये के भाव पर रहा। सोना-मिनी का मई वायदा प्रति 10 ग्राम 51,711 रुपये के भाव से खूलकर 904 रुपये बढ़कर 52793 रुपये के स्तर पर पहुंचा। पखवाड़े की शुरुआत में चांदी का मई वायदा प्रति एक किलो 67374 रुपये के भाव से खूलकर पखवाड़े के दौरान ऊपर में 69580 और नीचे में 65855 के स्तर को छूकर अंत में 1545 रुपये बढ़कर 69032 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। चांदी-मिनी अप्रैल वायदा 1428 रुपये बढ़कर 69088 और चांदी-माईक्रो अप्रैल कांट्रैक्ट 1433 रुपये बढ़कर 69095 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर कीमती धातुओं में सोना के वायदा में 252,261 सौदों में 35,032.80 करोड़ रुपये के 67302.625 किलो और चांदी के वायदा में 12,63,661 सौदों में कुल 44,874.05 करोड़ रुपये के 6,649.552 टन का व्यापार हुआ। ऊर्जा सेगमेंट में क्रूड ऑयल के वायदाओं में 6,35,646 सौदों में 58,280.96 करोड़ रुपये के 7,71,08,700 बैरल और प्राकृतिक गैस के वायदाओं में 7,83,646 सौदों में 62,175 करोड़ रुपये के 1289767500 एमएमबीटीयू का कारोबार हुआ। कृषि जिंसों में कॉटन के वायदा में 16,360 सौदों में 2,217.46 करोड़ रुपये के 510425 गांठ, मेंथा तेल के अनुबंधों में 3,983 सौदों में 191.55 करोड़ रुपये के 1713.24 टन, रबड़ के वायदाओं में 115 सौदों में 2.11 करोड़ रुपये के 122 टन का व्यापार हुआ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^