एनआईए ने ‘खिलाफत’ आंदोलन से जुड़े तीन लोगों के घरों की तलाशी ली
12-Feb-2022 07:00 PM 1763
तंजावुर 12 फरवरी (AGENCY) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को तमिलनाडु के तंजावुर शहर में तीन लोगों के घरों पर 'खिलाफत' आंदोलन से उनके संदिग्ध संबंधों को लेकर तलाशी ली। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एनआईए के अधिकारियों ने कीझावसाल इलाके में अब्दुल खादर (49) और मोहम्मद यासीन (30) के घरों की तलाशी ली, जबकि एक अन्य दल ने कावेरी नगर में अहमद (37) के घर पर छापा मारा। स्थानीय पुलिस ने इस तलाशी अभियान के दौरान एनआईए के अधिकारियों की मदद की। एनआईए का तलाश अभियान करीब पांच घंटे तक चलता रहा। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एनआईए अधिकारियों ने कोई दस्तावेज बरामद किए है या नहीं। कीझावसाल इलाके में एनआईए की छापेमारी के बाद तनावपूर्ण माहौल है। क्योंकि बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने एनआईए की तलाशी का विरोध किया और नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जांच एजेंसी पर बिना किसी सबूत के तलाशी लेने का आरोप लगाया। लोगों के विरोध को देखते हुए एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आंदोलनकारियों के साथ बातचीत की और सामान्य स्थिति बहाल हो गयी। गौरतलब है कि एनआईए ने देश में इस्लामिक स्टेट/खिलाफत आंदोलन की स्थापना के लिए कट्टरपंथी संगठन ‘हिज्ब-उत-तहरीर’ के नाम पर मदुरै के मोहम्मद इकबाल और अन्य के साथ साजिश रचने के आरोप में पिछले साल 16 सितंबर को तिरुवरूर में बावा बहरुदीन उर्फ ​​मन्नई बावा को गिरफ्तार किया था। साजिश के हिस्से के रूप में, उन्होंने बंद दरवाजे की बैठकों में भाग लिया और देश की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता में बाध पहुंचाने के उद्देश्य से पोस्ट अपलोड करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया पर कई खाते भी बनाए थे। साजिश की बैठकें बहरुदीन द्वारा संचालित की गईं और मदुरै, इरोड, सलेम और तंजावुर जिलों सहित तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की गईं। अब्दुल खादर, मोहम्मद यासीन और अहमद के बहरुदीन के साथ संबंध होने का संदेह है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^