एनएचएआई 15 अगस्त तक करेगा 75 लाख पौधों का रोपण
15-Jul-2022 09:48 PM 6476
नयी दिल्ली, 15 जुलाई (AGENCY) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण- एनएचएआई आजादी के अमृत महोत्सव समारोहों के दौरान 17 जुलाई को देशव्यापी पौधरोपण अभियान चलाएगा और इसके तहत एक लाख पौधों की रोपाई करेगा। एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालयों ने राष्ट्रीय राजमार्गों के पास एनएचएआई की ज़मीन तथा टोल प्लाजा पर 100 स्थानों को पौधरोपण के लिए चिन्हित किया है। एनएचएआई का देश की आज़ादी के 75वें वर्ष में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 15 अगस्त तक 75 लाख पौध रोपण करने का लक्ष्य है। सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मंत्रालय तथा एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी पौधरोपण अभियान में भाग लेंगे। पर्यावरण स्थिरता का संदेश फैलाने के लिए इस अभियान में जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग, स्वयंसेवी संगठन तथा कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे। एनएचएआई ने कहा कि पौध रोपण और उनके रखरखाव के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम तथा आंध्र प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूहों को भी शामिल किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^