एसएसएलवी सात अगस्त को ईओएस-02 को करेगा प्रक्षेपित
01-Aug-2022 09:06 PM 1227
चेन्नई 01 अगस्त (AGENCY) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि धरती के निगरानी उपग्रह (ईओएस-02) का लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) द्वारा सात अगस्त को प्रक्षेपण किया जायेगा। इसरो ने आज यहां घोषणा करते हुए कहा कि श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से सात अगस्त को उन्नत एसएसएलवी-डी1 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले 142 किलोग्राम वजनी उपग्रह ईओएस-02 प्रक्षेपण किया जाएगा। इसमें छह मीटर रिज़ॉल्यूशन वाला एक इन्फ्रारेड कैमरा और एक माइक्रो उपग्रह होगा। एसएसएलवी-डी 1 की यह पहली विकासीय उड़ास होगी। उन्होंने कहा कि आठ किलोग्राम के माइक्रोसेटेलाइट आज़ादीसैट को सरकारी स्कूलों की 750 छात्राओं द्वारा बनाया गया है। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए स्पेसकिडज़ इंडिया की पहल के लिए धन्यवाद। स्पेसकिडज़ इंडिया के अनुसार इस परियोजना के लिए देशभर के 75 सरकारी स्कूलों से आठवीं से 12वीं तक की प्रत्येक स्कूल में 10 छात्राओं का चयन किया गया था। स्पेसकिड्ज इंडिया ने कहा कि एसटीईएम में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए ‘ऑल वीमेन कॉन्सेप्ट’ के साथ यह अपनी तरह का पहला अंतरिक्ष मिशन है। इस वर्ष की संयुक्त राष्ट्र की थीम ‘अंतरिक्ष में महिलाएं’ है।हेक्सावेयर द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना को नीति आयोग द्वारा पूरे देश भर में छात्रों की भागीदारी की है। इसरो के एसएसएलवी मिशन का उद्देश्य 500 किलोग्राम तक के उपग्रहों को कक्षा में ले जाकर स्थापित करना है। एसएसएलवी इसरो का तीसरा प्रक्षेपण यान है जो कि इसके बहुमुखी और वर्कहॉर्स पीएसएलवी और भारी वाहन लांचर जीएसएलवी को जोड़ेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^