'गद्दार' को लेकर सिंधिया ने बोला दिग्विजय पर हमला
05-Dec-2021 10:30 PM 5576
अशोकनगर, 05 दिसंबर (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा उनके संबंध में दिए गए बयान पर आज हमला बोलते हुए कहा कि गद्दार कौन है, यह तो जनता बताएगी। श्री सिंधिया ने अशोकनगर जिले के मुुंगावली में पत्रकारों के सवालाें के जवाब में कहा कि श्री दिग्विजय सिंह को कांटा चुभ रहा है, इसलिए उनके अंदर की भड़ास निकल रही है। एक दिन पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में आयोजित एक सभा में 'सिंधिया परिवार' पर निशाना साधते हुए उन्हें 'गद्दार' कहा था। इसी संदर्भ में आज मुंगावली में पत्रकारों ने श्री सिंधिया से सवाल किया। श्री सिंधिया ने कहा कि श्री सिंह बुजुर्ग नेता हैं और उनकी आदत ही यही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे श्री सिंह की पोल खोलना नहीं चाहते हैं। श्री सिंह जिस स्तर तक गए हैं, वे उस स्तर पर नहीं जाना चाहते हैं। श्री सिंह के बयान उनकी स्थिति और उनके मानसिक संतुलन को दर्शाता है। गद्दारी से जुड़े आरोपों के संबंध में श्री सिंधिया ने कहा कि जो 'ओसामा' को 'ओसामा जी' कहे और बोले कि हमारी सरकार आएगी तो धारा 370 लगाएंगे, तो अब गद्दार कौन है। यह तो जनता ही बताएगी। इसके पहले श्री सिंधिया अशोकनगर जिला मुख्यालय और अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। श्री सिंधिया ने दो दिन पहले गुना जिले में स्थित श्री सिंह के गृहनगर राघौगढ़ में भी जनसभा की थी और कहा था कि अब वे यहां पर आते रहेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^