गडकरी ने गोवा में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया
03-Jan-2022 08:33 PM 1661
पणजी, 03 जनवरी (AGENCY) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को छह राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। गोवा में शुरू की गई इन राजमार्ग परियोजनाओं की कुल क़ीमत 3,840 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं में करासवाड़ा से बंबोलिम को जोड़ने वाला चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग और पत्रादेवी से करासवाड़ा को जोड़ने वाला चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल है। राष्ट्रीय राजमार्ग 66 के 13 किमी लंबे करसवाड़ा-बम्बोलिम खंड को 853 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, वहीं 18 किमी लंबे पत्रदेवी से करसवाड़ा खंड को तैयार करने में 634 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं। इसी प्रकार की अन्य परियोजनाओं में 354 करोड़ की लागत से तैयार किया गया मारगाओ वेस्टर बाइपास और 546 करोड़ की लागत से बना पोर्ट कनेक्टिविटी रोड लूप-1 शामिल है। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें 1,183 करोड़ रुपये की लागत से मोपा एयरपोर्ट कनेक्टिविटी रोड का निर्माण, एनएच 66 पर ज़ुआरी ब्रिज पर वेधशाला टावरों का निर्माण और 80 करोड़ की लागत वाले छह सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के काम शामिल हैं। श्री गडकरी ने इस मौक़े पर कहा कि 2014 से केंद्र सरकार गोवा में विभिन्न विकास कार्यों पर 22,000 करोड़ रुपये ख़र्च कर चुकी है। उन्होंने कहा कि ज़ुआरी नदी पर बनने वाला अत्याधुनिक पुल दुनिया के बेहतरीन पुलों में से एक होगा। श्री गडकरी ने कहा, 'टावर को आइफ़ेल टावर की तरह बनाया जाएगा। एक चलता फिरता रेस्तरां तैयार किया जाएगा और नाव के ज़रिये वहां जाकर कैप्सुल लिफ़्ट देखने की सुविधा भी रखी जाएगी।' कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उनके कैबिनेट सहयोगी और कई विधायक इस अवसर पर मौजूद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^