13-Dec-2021 10:45 PM
1834
जयपुर 13 दिसंबर (AGENCY) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया सहित कई नेताओं ने संसद हमले की बरसी पर आज शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर श्री गहलोत ने वर्ष 2001 में संसद पर हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र इन वीरों के सर्वोच्च बलिदान, साहस और दृढ़ संकल्प को कभी नहीं भूलेगा।
डा पूनियां ने कहा कि संसद हमले की बरसी पर आज देश अपने वीर सपूतों को याद कर रहा है। लोकतंत्र के मंदिर पर हुए हमले में आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर हमारे जवानों ने वीरता की अविस्मरणीय मिसाल पेश की और
13 दिसंबर 2001 को जवानों की शहादत का देश अनंतकाल तक ऋणी रहेगा।
श्रीमती राजे ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सुरक्षा बलों के शहीदों तथा जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान एवं समर्पण को सलाम किया।
इस मौके श्री कटारिया, उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।...////...