12-Dec-2021 10:52 PM
2316
बारां 12 दिसबंर (AGENCY) राजस्थान के बारां जिला परिषद एवं तीनों पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए आज 64.75 मतदान हुआ।
जिले की अटरू, छबड़ा एवं छीपाबड़ौद पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक हुआ। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सभी 425 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र विजय ने बताया कि जिले में पहले दौर का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा है एवं मतदाताओं ने भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए गए थे। सभी चुनाव अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों, प्रबुद्व नागरिकों आदि ने चुनाव से संबंधित अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करते हुए लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाया।
प्रथम चरण में तीनों पंचायत समितियों में अटरू के 15 वार्डों, छीपाबड़ौद के 19 वार्डों एवं छबड़ा के 15 वार्डों में चुनाव हुए। तीनों पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद के 11 वार्ड सम्मिलित थे। मतदान के लिए 418 मतदान केन्द्र एवं सात सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए। कई मतदान केन्द्रों पर सर्दी के बावजूद मतदाताओं की कतारें नजर आई। दोपहर के समय मतदान की गति धीमी रही। मतदान सामप्ति से पहले एक बार फिर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की आमदरफ्त बढ़ गई।...////...