गाजियाबाद : डासना मंदिर में सो रहे संत पर देर रात चाकू से हमला, हालत गंभीर
10-Aug-2021 05:37 PM 5818
गाजियाबाद के डासना में स्थित देवी मंदिर परिसर (Dasna Temple) में सोमवार देर रात एक संत पर अज्ञात हमलावरों द्वारा चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में घालय हुए बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले संत नरेशानंद सरस्वती (58) को गंभीर हालत में इलाज के लिए यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले एक संत नरेशानंद इन दिनों डासना देवी मंदिर में रुके हुए थे। बताया जा रहा है कि सोमवार रात लगभग 3:30 बजे किसी ने उन पर चाकू से कई वार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद से हमलावर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं, जिस समय यह हमला हुआ उस समय मंदिर के महंत यति नरसिम्हानंद सरस्वती भी पास के कमरे में सो रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस नरेशानंद पर हमला करने वाले को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है। बता दें कि डासना का यह देवी मंदिर और इसके महंत यति नरसिम्हानंद सरस्वती अपनी बेबाक बयानबाजी की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच संत पर हुए हमले की घटना ने मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। यह मंदिर इसी साल मार्च में उस वक्त चर्चा में आ गया था जब यहां दूसरे समुदाय के एक नाबालिग बच्चे की पिटाई कर दी गई थी। attempt murder..///..ghaziabad-late-night-knife-attack-on-saint-sleeping-in-dasna-temple-condition-critical-310841
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^