BJP विधायक के काफिले में स्टंट का वीडियो वायरल, सर्मथकों ने उड़ाईं यातायात नियमों की धज्जियां
13-Aug-2021 12:25 PM 3061
गाजियाबाद जिले के लोनी से भाजपा विधायक के काफिले में समर्थकों द्वारा स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक के सर्मथक कारों की छत पर खड़े होकर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। नियम तोड़ने वालों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के काफिले में समर्थकों की कई गाड़ियां दौड़ रही हैं। विधायक की कार के आगे एक युवक दूसरी कार की छत पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है। इस प्रयास में वह गिरते-गिरते बचा, जबकि कई समर्थक साथ चल रही कारों के दरवाजों पर लटके हुए हैं और वीडियो बना रहे हैं। इस दौरान जमकर हूटर भी बजाए जा रहे हैं। ''काफिले में कार की छत पर चढ़कर एक युवक उनकी ओर हाथ हिलाने लगा, जिस पर उन्होंने उसे ऐसा करने से रोका।'' -नंदकिशोर गुर्जर, विधायक लोनी ''वीडियो प्राप्त कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।''- डॉ. ईरज राजा, एसपी देहात यातायात के नियम टूटे सड़क पर गाड़ी की छत पर कोई खड़ा नहीं हो सकता। चलती गाड़ी के दरवाजों पर लटकना भी यातायात के नियमों का उल्लंघन है। चलती गाड़ी पर खड़े होकर मोबाइल से फोटो खींचना भी अपराध है। किसी भी वाहन में हूटर लगाना व उसे बजाना नियमों के विरुद्ध है। बिना इजाजत सड़क पर काफिला निकाला गया। गौरतलब है कि इससे पहले बीते सप्ताह गाजियाबाद जिले के प्रताप विहार में बारिश के दौरान तीन कारों से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें आरोपी पुलिस का सायरन बजाते हुए चल रहे थे और कार की खिड़कियों से निकल कर हंगामा कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने तीनों गाड़ियों का 20-20 हजार रुपये का चालान किया था। bjp..///..video-of-stunt-in-bjp-mlas-convoy-goes-viral-supporters-flout-traffic-rules-311272
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^