19-Mar-2022 09:51 PM
1308
न्यूयॉर्क 19 मार्च (वार्ता/स्पूतनिक) गूगल के एक पूर्व कर्मचारी ने कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले के अमेरिकी जिला न्यायालय में एक मुकदमा दायर करते हुए, कंपनी पर अश्वेत कर्मचारियों को लेकर व्यवस्थित भेदभाव का आरोप लगाया है।
यह जानकारी शनिवार को न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने दी। अखबार के मुताबिक अप्रिल कर्ले ने मुकदमा दायर किया है। वह वर्ष 2014-20 के बीच कंपनी में कार्यरत थे और उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों को विकसित करते हुए गूगल में अश्वेत उम्मीदवारों को नौकरी दिलवायी।
शिकायतकर्ता के हवाले से अखबार ने बताया, “गूगल जानबूझकर नस्ल के भेदभाव और प्रतिशोध के एक राष्ट्रव्यापी प्रतिरूप या अभ्यास में लगा हुआ है। इसके तहत ही कंपनी रोजगार नितियों का निर्माण और उन्हें बनाए रखे हैं, जिनका पूरे अमेरिका में अश्वेत कर्मचारियों के खिलाफ असमान प्रभाव पड़ता है।”
श्री कर्ले ने बताया कि कंपनी अश्वेत कर्मचारियों को छोटे पद देती है और उनकी तरक्की में अवरोध पैदा करती है। इसके साथ ही गूगल के नियोक्ता साक्षात्कार के दौरान अश्वेत उम्मीदवारों से मुश्किल सवाल पूछते हैं, जिससे वह उत्तीर्ण ना हो सकें।
अमेरिका में गूगल में वर्ष 2021 में केवल 4.4 प्रतिशत अश्वेत कर्मचारी थे, जिसमें विभिन्न नस्लों के लोग शामिल है। श्रम आंकड़ों के अमेरिकी ब्यूरो के मुताबिक, यह देशभर में डिजिटल कंपनियों में कार्य कर रहे 9.1 प्रतिशत अश्वेत लोगों के औसत से कम है।...////...