07-Jan-2022 10:42 PM
1645
पणजी, 07 जनवरी (AGENCY) गोवा में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,432 नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीएचएस) के अनुसार, राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,86,198 हो गई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 3,530 हो गया।
इसी अवधि में कुल 112 मरीजों के और स्वस्थ होने के बाद राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,76,737 हो गयी।
राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 94.92 फीसदी है।
इसके अलावा शुक्रवार को 1,418 मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई, 14 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया जबकि 4 को छुट्टी दे दी गई।
जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 6,592 नए नमूनों का परीक्षण किया गया। वर्तमान में राज्य में 5,931 मामले सक्रिय है।...////...