22-Jan-2022 08:46 PM
7422
पणजी 22 जनवरी(AGENCY) गोवा में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,691 नए मामले सामने आने से मामलों की संख्या बढ़कर 2,27856 हो गयी है जबकि संक्रमण से आठ लोगों की मृत्यु होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,602 हो गयी है।
गोवा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण से 3274 लोगों के स्वस्थ्य होने के बाद स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 2,02,871 हो गयी है। संक्रमण से स्वस्थ्य होने का दर 89.03 प्रतिशत है।
शनिवार को आये नए मरीजों में 2622 लोगों को घर में ही क्वारंटीन किया गया है जबकि 69 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए है तथा 30 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
इसी अवधि में 7229 नमूनों के जांच करने से कुल जांच किये गये नमूनों की संख्या बढ़कर 17,74,237 हो गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 21,383 है।...////...