22-Jan-2022 11:05 PM
1825
पणजी, 22 जनवरी (AGENCY) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को गोवा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने सात और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
इन उम्मीदवारों में कविता किरण कंडोलकर (तिविम), टीएमसी गोवा के अध्यक्ष किरण कंडोलकर की पत्नी लियो डायस (सियोलिम), एंथनी मेनेजेस (कैलंगुट), एंथनी अल्बर्टो पिक्सोटो (कर्टोरिम), महेश अमोनकर (मार्गो), बेंजामिन सिल्वा (वेलिम) और महादेव देसाई (कैनाकोना) शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने अभी तक 18 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जबकि उसकी सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।...////...