गोवा विस चुनाव के लिए आप ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
09-Jan-2022 03:41 PM 5760
पणजी 09 जनवरी (AGENCY) आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। गोवा में विधानसभा की 40 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। गोवा आप प्रभारी आतिशी मार्लेना ट्वीट कर कहा, “गोवा विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और आप गोवा में बदलाव लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुझे पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए खुशी हो रही है, जो जो इस राजनीतिक परिवर्तन का नेतृत्व करने जा रहे हैं।” आप की दूसरी सूची के मुताबिक सेंट आंद्रे से रामराव वाग चुनाव लड़ेंगे। वहीं कलंगुट से सुदेश मायेकर, तलेगांव से सेसिल रोड्रिग्स, मैम से राजेश कलंगुटकर, कनकोलिम से प्रशांत नाइक, मापुसा से राहुल म्हाम्ब्रे, वेलिम से क्रूज़ सिल्वा, कानाकोना से अनूप कुदतरकर, सैनवोर्डेम से अनिल गांवकर और फातोर्दा से संदेश टेलेकर चुनाव लड़ेंगे। आप अब तक 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। आप ने राज्य की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^