07-Aug-2024 07:57 PM
7352
नयी दिल्ली, 07 अगस्त (संवाददाता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यहां बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिये बंगाल की खाड़ी के देशों की पहल ( बिम्सटेक ) के सदस्यों की बैठक में व्यापार वार्ता के संबंध में सदस्य देशों की प्राथमिकताओं की फिर से जांच करके लम्बे समय से प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिए जाने पर बल दिया।उन्होंने सदस्य देश बंगलादेश की स्थिति पर चिंता जताई।
श्री गोयल ने गोयल ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में आयोजित पहले बिम्सटेक व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये कहा कि बिम्सटेक मुक्त व्यापार समझौते में देरी के पीछे के कारणों का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सदस्यों को ऐसी ठोस सिफारिशें करने की आवश्यकता है जो सातो सदस्यों-बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल को स्वीकार्य हों। उन्होंने व्यापार वार्ता समिति और व्यापार समुदाय से अंतर-क्षेत्रीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने तथा क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के लिये एक तरजीही व्यापार समझौते पर विचार करने का आह्वान किया।...////...