07-Aug-2024 07:51 PM
7427
नयी दिल्ली 07 अगस्त (संवाददाता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने अपने वी सीरीज का विस्तार करते हुये आज भारतीय बाजार में जाइस के लैंस से लैस और 5500 एमएएच बैटरी वाले नये स्मार्टफोन वी 40 और वी 40 प्रो लाँच किया जिसकी कीमत 34999 रुपये से लेकर 55999 रुपये तक है।
वीवो इंडिया के कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी प्रमुख गीताज चन्नाना ने इसे पेश किये जाने के मौके पर कहा, “ हमें भारत में बिल्कुल नई वीवो वी40 सीरीज़ का अनावरण करते हुए गर्व हो रहा है, जो हमारी वी सीरीज़ की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह लॉन्च इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जो गतिशील बाज़ार की ज़रूरतों को पूरा करने वाले स्मार्टफ़ोन प्रदान करता है। जाइस को-इंजीनियर्ड इमेजिंग सिस्टम, स्लीक डिज़ाइन और मज़बूत टिकाऊपन के साथ, हमें विश्वास है कि वी40 सीरीज़ हमारे उत्पाद लाइनअप में एक मूल्यवान अतिरिक्त होगी और हमारे ग्राहकों के साथ अच्छी तरह से प्रतिध्वनित होगी।...////...