गांधीनगर, 03 दिसंबर (AGENCY) गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई। इससे पहले यानी कल शाम पांच बजे तक के 24 घंटे के दौरान राज्य में 50 नए मामले मिले थे और एक मौत हुई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे की अवधि में 45 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। आज सर्वाधिक 15 मामले अहमदाबाद में, पांच वडोदरा और छह सूरत तथा दो राजकोट शहर में मिले। अब तक कुल मौतों की संख्या 10094 हो गयी है। अक्टूबर में राज्य में कोरोना से सात लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 318 हो गयी है। कुल 8 लाख 27 हज़ार से अधिक मामले अब तक राज्य में दर्ज किए गए हैं जिनमे से 8 लाख 17 हज़ार से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक अकेले अहमदाबाद में 3411 और सूरत में 1955 लोगों कोरोना के चलते जान गंवायी है। ज्ञातव्य है कि अब तक राज्य में कोरोना टीके की कुल आठ करोड़ 22 लाख से भी अधिक डोज़ दी जा चुकी है।...////...