हॉप्स, ड्रीम का सपना तोड़ पहुंची सुपर सिक्स में
13-Jun-2024 09:06 PM 2872
नयी दिल्ली 13 जून (संवाददाता) ड्रीम टीम को दो के मुकाबले तीन गोलों से हरा कर हॉप्स एफसी ने डीएसए ए लीग के सुपर सिक्स में स्थान सुरक्षित कर लिया है। नेहरू स्टेडियम पर खेले गए संघर्षपूर्ण और रोमांच से भरे मुकाबले में हॉप्स ने पिछड़ने के बाद न सिर्फ जीत दर्ज की आगे बढ़ने का ड्रीम का सपना भी तोड़ दिया। विजेता टीम हॉप्स के लिए निंगशिमार ने दो और प्लेयर ऑफ द मैच लालनुपुइय ने एक गोल जमाया। वहीं ड्रीम के गोल रुद्रांश और हर्ष भारद्वाज ने किए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^