हैदराबाद पहली बार आईएसएल के फाइनल में
16-Mar-2022 10:39 PM 1976
बैम्बोलिन, 16 मार्च (AGENCY) हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इतिहास में पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां, कोच मैनोलो मार्कुएज की टीम का सामना खिताब के लिए 20 मार्च को फाइनल मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी से होगा। भले ही हैदराबाद बुधवार को आईएसएल 2021-22 के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 0-1 से एटीके मोहन बागान के हाथों हार गई। लेकिन हैदराबाद एग्रीगेड गोल्स के आधार पर 3-2 से फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही क्योंकि उसने दो चरणों वाले सेमीफाइनल के पहले मैच में बागान को 3-1 से हराया था और यही स्कोर दोनों टीमों के बीच निर्णायक साबित हुआ। बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में स्पेनिश कोच हुआन फेर्रांडो ने लगातार हमले बोलने की रणनीति के साथ ग्रीन एंड मरून ब्रिगेड को उतारा। पहले हाफ में गोल नहीं होते देखते हुए उन्होंने अपने सभी डिफेंसिव खिलाड़ियों सेंटर-बैक संदेश झिंगन और डिफेंसिव मिडफील्डर कार्ल मैग्यू को हटा करके आक्रामक खिलाड़ियों को मैदान पर जरूर उतारा। लेकिन उनके तमाम मंसूबों के सामने गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी अडिग दीवार बनकर सामने आए गए। हैदराबाद के गोलची ने बागान के ज्यादातर हमलों का सफलतापूर्वक बचाव किया और इस कारण उन्हें हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। मैच का एकमात्र गोल 79वें मिनट में आया, जब फिजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने गतिरोध तोड़ते हुए मोहन बागान को 1-0 से आगे कर दिया। बाएं छोर से बने तेज-तर्रार हमले में विंगर लिस्टन कोलासो हाफ-लाइन से अपनी तेज गति के साथ गेंद लेकर डी-बॉक्स में घुसे और फिर उन्होंने क्रॉस डाला, जिसे भारतीय मूल के स्ट्राइकर ने सेकेंड पोस्ट की तरफ दौड़ लगाते हुए दाहिने पैर से गोलजाल की दिशा दिखा दी और इस बार गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी के पास बचाव को कोई अवसर नहीं था। पहला हाफ गोलरहित रहा, क्योंकि एटीके मोहन बागान बेहद आक्रामक फुटबॉल खेलते हुए हैदराबाद एफसी की डिफेंस को लगातार दबाव में रखने के बावजूद गोल नहीं कर सकी। इस कारण गेंद ज्यादतर समय हैदराबाद के हाफ से लेकर डी-बॉक्स के पास-पास रही। इस दौरान बागान के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा और विंगर्स लिस्टन कोलासो व प्रबीर दास ने बार-बार हैदराबाद की डिफेंस को परेशान किया और कई बार गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी को बचाव करने के लिए मजबूर भी किया। लेकिन ग्रीन एंड मरून ब्रिगेड ने 12 शॉट भी लगाए लेकिन ये सभी तमाम प्रयास जाया गए और हाफ टाइम के समय दोनों टीमें 0-0 के स्कोर पर ब्रेक पर गईं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^