हम सबको मिलकर कन्या भ्रूण हत्या को करवाना है बंद-मीणा
24-May-2022 09:39 PM 5850
जयपुर, 24 मई (AGENCY) राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कन्या भ्रूण हत्या को सामाजिक बुराई के साथ एक जघन्य अपराध बताते हुए कहा है कि हम सबको मिलकर इसे बंद करवाना है। श्री मीणा आज यहां राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड-पीसीपीएनडी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. पृथ्वी एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग कन्या की गर्भ में हत्या रोकने के लिए अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में सोनोग्राफी सेन्टरों के 2200 निरीक्षण किये गये थे उसकी तुलना में पिछले चार महीनों में लगभग 2500 से सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाना यह दिखाता है कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। पिछले एक महीने में किये गये डिकॉय ऑपरेशनों की टीमों को बधाई देते हुए उन्होंने ऐसे डिकॉय ऑपरेशन आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुखबिर योजना की जानकारी ग्रास रूट लेवल तक पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा् प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए। राज्य के ऐसे सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों जिनमें सोनोग्राफी सेन्टर है वहां सोनोलॉजिस्ट उपलब्ध कराने के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हुई। इसके साथ ही सोनोलॉजिस्टों का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए उनकी सेवाओं में वृद्धि के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखे जाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^