हमारा लक्ष्य है सहकारी आंदोलन को मजबूत करना: शाह
13-Mar-2022 10:59 PM 2277
तापी, 13 मार्च (AGENCY) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि हमारा लक्ष्य सभी सहकारी आंदोलनों के कार्यकर्ताओं के लिए सहकारी आंदोलन को मजबूत करना और इसे 100वें वर्ष में दुनिया का सबसे मजबूत सहकारी आंदोलन बनाना है। श्री शाह ने आज यहां कहा कि दक्षिण गुजरात के तापी जिले की भूमि पर एक ऐतिहासिक सहयोग सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यहां से जहां तक नज़र जाती है, सहकारी सम्मेलन, इस सम्मेलन की उपस्थिति, इस सम्मेलन का उत्साह और इस सम्मेलन में भाग लेना इस बात का प्रमाण है कि गुजरात के भीतर सहकारी संरचना कितनी मजबूत है। मैं यहां हेलिकॉप्टर से आ रहा था, चार किलोमीटर से ज्यादा दूर, पांच किलोमीटर से आ रही लाइनें दौड़ रही थीं। उन्होंने कहा कि इस चिलचिलाती गर्मी, 40 डिग्री तापमान और खुले सिर वाले दूध उत्पादक, मेरे भाई-बहन सहकारिता सम्मेलन के अंदर सड़क पर चल रहे थे। मैं आप सभी को बार-बार नमन करता हूं और एक बार फिर आपके जज्बे को सलाम करता हूं। यह वर्ष देश की आजादी के अमृत पर्व का वर्ष है। आजादी के 75 साल बीत चुके हैं। आजादी का 75वां साल किसी भी देश के लिए बेहद अहम होता है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई जो अपनी प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं, हर चीज को एक नए नजरिए से देखने के लिए, भारत के लोगों को एक अलग नजरिए से पेश करने की कोशिश की है। स्वतंत्रता का अमृत: उनकी स्वतंत्रता का अमृत, कई प्रसिद्ध और गुमनाम शहीदों को याद करने का उत्सव, कई स्वतंत्रता नायक जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, संस्कृति के लिए आंदोलन का गठन किया गया था, लेकिन साथ ही, इसे मनाने के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का वर्ष देश के संकल्प के वर्ष के रूप में मनाना है। उन्होंने कहा कि देश के हर क्षेत्र के भीतर आजादी के 100 साल आएंगे, 25 साल बाद फैसला होगा कि देश कहां होगा, फैसला इसी साल संकल्प लेने का है। नरेंद्रभाई ने हर क्षेत्र में बात की है। देश की अर्थव्यवस्था को गति देने की जरूरत है, देश को दुनिया में सबसे आगे रखने की कवायद है। चाहे नई शिक्षा नीति लाने के लिए आमूलचूल परिवर्तन हो, देश के छोटे व्यवसायों को समृद्ध करना हो, स्वयं सहायता समूहों को समृद्ध करना हो और प्रत्येक नागरिक को समृद्ध बनाने का दांव लगाना हो, देश के युवाओं को विश्व मंच पर स्थापित करना हो। देश में स्टार्टअप, हर क्षेत्र में एक संकल्प करने के लिए। हमारा लक्ष्य सभी सहकारी आंदोलनों के कार्यकर्ताओं के लिए सहकारी आंदोलन को मजबूत करना और इसे 100वें वर्ष में दुनिया का सबसे मजबूत सहकारी आंदोलन बनाना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^