10-Oct-2022 09:07 PM
3701
भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के कोच थॉमस डेनरबी ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से पहले सोमवार को कहा कि उनकी टीम के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होगा।
डेनरबी ने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा, “हमारे पास एक ऐसी टीम है जिसे हम बहुत अच्छी तरह से बचाव करने के लिये जानते हैं। कल सभी देख सकेंगे कि हमारे खिलाफ स्कोर करना कितना मुश्किल होगा। अगर हम अपने द्वारा बनाए गए अवसरों का उपयोग करते हैं, तो हम मैच में कुछ अंक बना सकते हैं। अमेरिका जीत के प्रबल दावेदार के रूप में आएगा लेकिन यह सब कागज पर है। हमारा ध्यान हमारी योजना पर है। अगर हमारा दिन अच्छा रहा और हमने शुरुआती गोल किये, तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।...////...