08-May-2024 10:08 PM
7823
नयी दिल्ली, 08 मई (संवाददाता) शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना ने बुधवार को कहा कि सिख कौम सिर्फ उसी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवारों को समर्थन देगा जो उसकी मांगों को पूरा करने का वादा स्पष्ट तौर पर करेंगे।
श्री सरना ने आज कहा कि 30 वर्ष से जेल में बंद रहने वाले सिखों ने बहुत लंबे समय से नाइंसाफ़ी का सामना किया है। यह आवश्यक है कि नयी सरकार बनने पर उन्हें न्याय दिया जाए और उन्हें रिहा किया जाए।
उन्होंने कहा कि देश भर के किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार आवाज़ उठा रहे हैं,इसलिए नयी सरकार उनकी शिकायतों को सुनकर उसका समुचित समाधान करना चाहिए। किसानों को किसी भी लालच के बिना किसी भी देश या क्षेत्र को अपनी उपज बेचने की इजाज़त दी जानी चाहिए।
अकाली नेता ने कहा कि श्री ननकाणा साहिब सिख कौम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हर सिख इसके दर्शन के लिए सुबह-शाम अरदास करता है। नयी सरकार के कार्यकाल में सिखों को श्री ननकाणा साहिब के दर्शन के लिए वीज़ा ऑन अराइवल दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा इन माँगों के अलावा सिखों के धार्मिक मामलों में केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा किसी भी तरह की दखल-अंदाज़ी नहीं की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संविधान, नागरिक और मानव अधिकार खतरे में है। उन्होंने सिख समुदायों से अपील करते हुए कहा कि समुदाय के हितों को ध्यान रखने वाले दलों अपना मत दें।...////...