01-Mar-2022 08:06 PM
6522
चंडीगढ़ 01 मार्च (AGENCY) हरियाणा में कोरोना संक्रमण में सोमवार को 273 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,81,957 हो गई। इनमें 830 मामले नये स्वरूप ओमिक्रॉन के हैं।
राज्य में अभी तक 9,69,626 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस समय राज्य में कोविड-19 के 1,744 मामले सक्रिय हैं। वहीं इस संक्रमण से एक और मरीज के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,564 हो चुकी है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.08 फीसदी है।
राज्य के गुरुग्राम जिले में कोरोना संक्रमण के अभी भी सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं जहां आज 151, फरीदाबाद 23, हिसार पांच, सोनीपत चार, करनाल आठ, पंचकूला नौ, अम्बाला दो, सिरसा एक, रोहतक दस, यमुनानगर एक, भिवानी चार, कुरूक्षेत्र एक, महेंद्रगढ़ 16, जींद और रेवाड़ी एक-एक, झज्जर तीन, फतेहाबाद सात, कैथल एक, पलवल 21, चरखी दादरी एक और नूंह में कोरोना के तीन मामले आए। पानीपत में कोरोना का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
राज्य में गुरुग्राम एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी। राज्य में अब तक कुल 4,11,19,870 टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 2,28,54,775 लोगों को कोरोनारोधी पहली तथा 1,80,27,349 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।...////...