हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 247 नये मामले,कोई मौत नहीं
08-Jun-2022 10:26 PM 8373
चंडीगढ़,08 जून (AGENCY) हरियाणा में काेरोना वायरस संक्रमण मामलों में बुधवार को कुछ वृद्धि देखी गई जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1004273 हो गई है, लेकिन राहत की बात यह रही कि गत 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी तक 992719 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 के सक्रिय मामले इस समय 910 हैं। इस महामारी से राज्य में अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण दर 1.86 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.85 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.06 फीसदी है। राज्य में अन्य जिलों की अपेक्षा गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जहां आज 161, फरीदाबाद में 44, हिसार और सोनीपत पांच-पांच, करनाल एक, पंचकूला 13, अम्बाला चार, यमुनानगर दो, कुरूक्षेत्र चार, भिवानी दो, रेवाड़ी, जींद, झज्जर और कैथल एक-एक तथा नूंह में काेरोना के दो मामले आये। राज्य के पानीपत, सिरसा, रोहतक, महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, पलवल और चरखी दादरी में कोरोना वायरस का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। राज्य में अभी तक कुल 43610533 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें 23546412 लोगों को कोरोना की पहली तथा 19304420 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^