20-Jan-2024 10:52 PM
3714
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (संवाददाता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा सबसे ज्यादा भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं और उनके भ्रष्टाचार का कारोबार दिल्ली की शह पर चल रहा है।
पूरब से पश्चिम के लिए मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे श्री गांधी ने असम पहुंचने के बाद कहा कि श्री सरमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं और वह उन्हें खुश करने के लिए उल्टा-सीधा तरीका अपनाकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
श्री गांधी ने एक्स पर लिखा, "भारत के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री के चर्चे असम में हर ज़बान पर हैं, पर भ्रष्टाचार के इस पेड़ की जड़ दिल्ली में है। ये श्री मोदी का ‘कठपुतली मॉडल’ है, जहां मुख्यमंत्रियों का काम राज्य के संसाधनों को निचोड़ कर उसका चढ़ावा दिल्ली दरबार में अर्पित करना है।"
उन्होंने कहा, "हम एक ऐसी व्यवस्था चाहते हैं जहां असम के संसाधन, असम के लोगों को मज़बूत करें। यहां की पहचान अपनी सांस्कृतिक विविधता के साथ साथ ‘औद्योगिक हब’ के रूप में भी हो। हर हाथ रोज़गार हो, हर हाथ तरक्की हो।...////...