रोबोटिक सर्जरी भविष्य की तकनीक: दत्तात्रेय
21-Jan-2024 02:41 PM 4713
नयी दिल्ली 21 जनवरी (संवाददाता) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि रोबोटिक सर्जरी अत्याधुनिक तकनीक का प्रतिनिधित्व करती है और मानवीय क्षमता का पूरक बनती है। श्री दत्तात्रेय ने रोबोटिक सर्जरी पर दो दिन के "एसएस इनोवेशन ग्लोबल मल्टी-स्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि न्यूनतम "इनवेसिव सर्जरी" से जो प्राप्त किया जा सकता है, रोबोटिक सर्जरी इसका विस्तार है। उन्होंने कहा कि यह आने वाले समय की तकनीक है जिससे मानवता को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी नवाचारों के माध्यम से देश में ही रोबोटिक सर्जरी के उपकरण बनाए जा रहे हैं और इसके लिए संबंधित उद्यम बधाई के पात्र हैं। इन उपकरणों के देश में बनने के कारण लागत में बहुत कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से "मेक इन इंडिया " का मंत्र फलीभूत हो रहा है। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार संबोधन किया। समापन शनिवार देर शाम हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ। एसएस इनोवेशन‌ ने अपनी तरह का प्रथम वैश्विक मल्टी-स्पेशियलिटी रोबोटिक सर्जरी सम्मेलन का आयोजन किया था। सम्मेलन में नयी दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु के एस्टर सीएम अस्पताल, मुरादाबाद के एपेक्स अस्पताल, गुरुग्राम के मेदांता - द मेडिसिटी और बेंगलुरु के अपोलो अस्पताल से लाइव रोबोटिक सर्जरी का प्रदर्शन किया गया। प्रथम वैश्विक मल्टीस्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी सम्मेलन का उद्देश्य रोबोटिक सर्जरी के बारे में जागरूकता बढ़ाना रहा। सम्मेलन में रोबोटिक सर्जरी के भविष्य पर चर्चा की गयी और दुनिया भर से 150 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। एसएस इनोवेशन के संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि प्रथम वैश्विक एसएस इनोवेशन मल्टीस्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी सम्मेलन 2024 का उद्देश्य विशेषज्ञों को एकजुट करके रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में सहयोग, ज्ञान के आदान-प्रदान और नवाचार को बढ़ावा देना है। यह स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य के लिए एक योजना तैयार करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^